गावां हाट बाजार में सब्जी खरीदने आई महिला को एक बछड़ा ने अचानक मार दिया जिससे महिला के दांया पैर के घुटना के ऊपरी हिस्सा टूट कर झूल गया। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने युक्त घायल महिला को गावां सीएचसी ऑटो के माध्यम से इलाज हेतु भेजवाया। जहां पर डॉक्टर काजिम खान ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल गिरिडीह रेफर कर दिया।
युक्त महिला की पहचान भीखी निवासी शिवा यादव की पत्नी कैली देवी के रूप में की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार गावां हाट बाजार में ऑटो और बस के ठहराव से जाम लगी थी इसी दौरान एक बछड़ा ने अचानक महिला को मार दिया जिससे उसका दांया पैर का ऊपरी हिस्सा टूट कर झूल गया।
Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com