संवाददाता :नरेश विश्वकर्मा
कालूबथान थाना ओपी क्षेत्र के दलदली गांव का रहने वाला आबिद अंसारी का गाय 23/8/23को उसके घर से चोरी हो गया था!जिसकी लिखित शिकायत कालूबथान थाना ओपी में दिया गया था!आबिद अंसारी का गाय आज पुलिस ने उसे दे दिया!इस सम्बन्ध में कालूबथान ओपी थाना प्रभारी मुकेश कुमार राउत ने बताया की आज दलदली के ग्रामीणों ने आबिद अंसारी के घर से जो गाय चोरी हो गया था!उसी गाय को आज चिरूडीह के रहने वाले अलटू अंसारी और एक खराडीह के रहने वाले, अख्तर अंसारी ये दोनों मिलकर आबिद अंसारी के गाय को चोरी करके एक ब्यक्ति को बेच दिया!खरीदार जब गाय को लेकर जा रहा था!तब दलदली के ग्रामीणों ने गाय ले जाने वाले को पकड़ा और उसे कालूबथान पुलिस को सौंप दिया!गाय खरीदने वाले ने पुलिस को खराडीह का रहने वाले अख्तर अंसारी और चिरूडीह के रहने वाले!अलटू अंसारी का नाम बताया!पुलिस ने दोनों चोर को अपने गिरफ्त में लेकर पूछ ताछ कर रहा है!सूत्र बताते है की असनलिया के मुखिया पति और उस क्षेत्र के समिति भी इन दोनों गाय चोरो को छुड़ाने के लिये काफ़ी प्रयास किया!लेकिन पुलिस ने किसी कीमत पर चोर को नहीं छोड़ा!अभी कालूबथान पुलिस ने दोनों चोरो से पूछ ताछ जारी रखा है!