धनबाद
निरसा अनुमंडल क्षेत्र गलफरबाड़ी ओपी क्षेत्र के एक कचरा गोदाम में रविवार की सुबह हाइवा का कटा हुआ चोरी कानप्लेट मिलने से सनसनी फैल गया। देखते ही देखते दर्जनों लोग जुट गए। घटना के संबंध में जानकारी देते हुए भुक्तभोगी राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि जगदंबा पेट्रोल पंप के समीप मेरा गोदाम एवं कार्यालय है। उसी कैंपस में आरोपित राम दयाल का बॉडी गैराज है। उसने मेरी अनुपस्थिति में मेरा मुंशी के साथ मिलकर हाइवा का काटकर रखा प्लेट लाकर कचरा गोदाम में बेच दिया। और गोदाम संचालक ने चोरी का समान ले लिया। हमलोग को उस वक्त पता चला जब कार्यालय में माल कम पाया तो शक हुआ। जिसके आधार पर हमलोग उस पर दबाब बना यहां पहुंचे तो पता चला कि रामदयाल इसे अपनी स्क्रैप बता कचरा गोदाम को बेचा है।
इसकी सूचना गलफरबाड़ी पुलिस को दी गई। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर आरोपित रामदयाल को लेकर अपने साथ ओपी चली गई। भुक्तभोगी ने यह भी बताया कि घटना के बाद से मुंशी गायब है। मुझे शक है कि उसके साथ कोई अनहोनी ना हो। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इधर चोरी के समान लिए कचड़ा गोदाम संचालक का कहना है कि मैंने समान लिया लेकिन वापस कर दिया। हालांकि पुलिस चोरी के समान लेने वाले कचड़ा गोदान संचालक को हिरासत में नही लिया ।
इस संबंध में गल्फरबाड़ी ओपी प्रभारी ने कहा कि मामले की अभी लिखी शिकायत नहीं दी गई है जिसके कारण मामला दर्ज नहीं हुआ है।
Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com