• Thu. Nov 30th, 2023

गर्म ओबी डंप की चपेट में आए महिला समेत पांच बच्चे, दो की हालत गंभीर

ByAdmin Office

Sep 27, 2023
Please share this News

 

*धनबाद :* बीसीसीएल की आउटसोर्सिंग कंपनी के द्वारा गिराई जा रही गर्म ओबी की चपेट में आने से पांच बच्चों समेत एक महिला बुरी तरह से झुलस गए हैं. वहीं पांच में से दो बच्चों की स्थिति नाजुक बनी हुई है. जानकारी के अनुसार सभी सुबह शौच के लिए गए थे, इसी दौरान हादसा हुआ.

*ये हुए घायल:*

ओबी डंप हादसे में घायल हुए गोधर बस्ती के पांच बच्चे कांति कुमारी (14), रानी कुमारी (18), बंटी कुमार (10), खुशी कुमारी (12), ज्योति कुमारी (8) है. वहीं घायल महिला का नाम रीना देवी (28) है.

*कैसे हुआ हादसा:*

केंदुआडीह थाना क्षेत्र के गोधर 14 नंबर में उत्खनन के दौरान निकलने वाले ओबी को डंप किया जा रहा था. डंपिंग आउटसोर्सिंग कंपनी के द्वारा किया जा रहा था. उत्खनन के दौरान बुधवार को गर्म ओबी को वाहनों से गोधर में डंप किया जा रहा था. डंपिंग स्थल के नीचे सुबह बच्चे और महिलाएं शौच के लिए गई थी.

इस दौरान ऊपर से वाहन से ओबी को डंप करने के दौरान हादसा हो गया. ओबी की चपेट में आने से पांच बच्चे गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं. आनन फानन में उन्हें एसएनएमएमसीएच लाया गया, जहां सभी का इलाज चल रहा है.

*मनमाने तरीके से होता है ओबी का डंप:*

स्थानीय लोगों की माने तो बीसीसीएल की आउटसोर्सिंग कंपनी के द्वारा मनमाने तरीके से ओबी का डंप किया जा रहा है. ओबी डंप के दौरान महिलाएं और बच्चे पूरी तरह से जख्मी हो गए हैं. कई बार इन्हें ओबी डंप करने से मना किया गया. आउटसोर्सिंग प्रबंधन मनमाना रवैया अपना रही है, जिस कारण यह हादसा हुआ है.

*ये है डीजीएमएस का निर्देश:*

गौरतलब है कि बीसीसीएल की आउटसोर्सिंग कंपनियां उत्खनन का कार्य करती हैं. डीजीएमएस के निर्देश के अनुसार गर्म ओबी को ठंडा कर डंप किया जाना है. लेकिन आउटसोर्सिंग कंपनियां ऐसा नहीं करती हैं. उत्खनन के बाद वे गर्म ओबी को सीधे इलाके में डंप कर देती है. जिसके कारण ऐसे हादसे अक्सर देखने को मिलते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *