• Sun. Sep 8th, 2024

गरीब का पर्यायवाची शब्द किसान है मजदूर किसान व्यापारी त्रस्त – डॉ आरसी मेहता

ByAdmin Office

Sep 5, 2024
Please share this News

हजारीबाग- सदर विधानसभा के उपविजेता कांग्रेस नेता डॉ आरसी मेहता कटकमसांडी प्रखंड के छठवा कंचनपुर हैदराबाद पकरार सलगावा इत्यादि गांव में किए जनसंपर्क। पकरार के के सभा में डॉ मेहता ने कहा की हजारीबाग जिले के सर्वांगीण विकास अन्नदाता किसानो को कृषि उत्पादन का उचित मूल्य आवश्यक है बेरोजगारी और गरीबी का का मुख्य कारण है कि केंद्र सरकार के गलत नीतियां ।देश के सैकड़ो सरकारी उपक्रम जैसे रेल बैंक एलआसी सीसीएल बीसीसीएल बीएसएनल यूनिवर्सिटी हवाई जहाज इत्यादि सैकड़ो सरकारी संस्थान को देश के धनाढ्य व्यापारियों को केंद्र सरकार ठेके पर दे रही हैं इस कारण सरकारी नौकरियों कमी हो गया नौजवान बेरोजगार बेरोजगार हो रहे है नौजवान बेरोजगारी के कारण पकोड़े तलने पर मजबूर हो रहे हैं आज देश में बेरोजगारी के कारण छात्र किसान मजदूर आत्महत्या कर रहे हैं जबकि झारखंड सरकार अनेकों नौकरियां दे रही है सरकार ने गरीबों को बहनों को मैया योजना के तहत ₹1000 प्रत्येक महीना दे रही है जो झारखंड वासियों के लिए बड़ी तोहफा है इसलिए झारखंड में इंडिया गठबंधन का वोट प्रतिशत बड़ा और पुनः सरकार झारखंड में इंडिया गठबंधन का बनेगा। हजारीबाग का बेटा हूं हजारीबाग का कल्याण हेतु आजीवन संघर्ष करता रहूंगा। जनसंपर्क कार्यक्रम में मुख्य रूप से वरिष्ठ कांग्रेस प्रोफेशनल कांग्रेस के कोऑर्डिनेटर राजेंद्र मेहता कांग्रेस नेता बबलू कुशवाहा माइनॉरिटी के कांग्रेस जिला अध्यक्ष साजिद अली खान विधि प्रकोष्ठ के अध्यक्ष संजयर विदास मनोज मेहता रामचंद्र भुइया राकेश गुप्ता –जितेंद्र कुशवाहा राहुल सिंह इत्यादि सैकड़ो लोग कार्यक्रम में भाग लिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *