कुमारधुबी। गणतंत्र दिवस के अवसर पर क्षेत्र के दो महान दिवंगत क्रिकेट खिलाड़ी अशोक ठाकुर तथा राणा घोष की याद में क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। दर्शकों से खचाखच भरे केएफएस खेल मैदान में कुमारधुबी एकादश तथा कुल्टी एकादश के बीच मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन जेएससीए के आजीवन सदस्य अभिजीत घोष व बानी मंदिर क्लब के सदस्यों ने किया। खेल का उद्घाटन भारतीय विदेश सेवा के अधिकारी आकाश शर्मा, एगारकुंड प्रखंड के बीडीओ विनोद कर्मकार तथा निरसा के बीडीओ इंद्रलाल ओहदार, सर्किल इंस्पेक्टर योगेंद्र पासवान, समाजसेवी बापी बैनर्जी एवं मुखिया अनामिका देवी ने किया। कुमारधुबी 11 के कप्तान प्रो दीपक सिंह ने टॉस जीत कर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया संजय यादव 63, सनी सिंह 39, अयन ठाकुर 37, कुमारधुबी ओपी प्रभारी संदीप यादव ने 27,विश्वनाथ दास 19 तथा गोपाल प्रसाद के 25 रन के बदौलत कुमारधुबी इलेवन ने 20 ओवर में सात विकेट खोकर 263 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। कुल्टी के बबून दत्ता ने चार विकेट लिया। जवाबी पारी खेलते हुए कुल्टी इलेवन ने डॉक्टर दिनेश 59 उज्जवल दास 32 राजीव चटर्जी 31 सुजान कर्मकार 34 तथा भवन दत्त के 43 रन के बदौलत 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 233 रन ही बना सकी । कुमारधुबी के ओपी प्रभारी संदीप यादव ने दो विकेट तथा सनी सिंह ने दो विकेट लिए।इस तरह कुमारधुबी की टीम 33 रन से विजयी रही। आईएफएस अधिकारी आकाश शर्मा, बीडीओ एगारकुंड एवं निरसा, सर्किल इंस्पेक्टर तथा श्री हॉस्पिटल कुल्टी के प्रबंध निर्देशक सुमीत मुखर्जी को मुखिया अनामिका देवी, माही क्रिकेट क्लब के सचिव दोएल घोष, समाजसेवी मीता घोष, विश्वनाथ दास एवं संजीव मजूमदार ने सम्मानित किया। अंपायर की भूमिका में प्रभाकर कुमार तथा अशोक यादव थे। कमेंटेटर प्रत्युष कुमार तिवारी एवं शमशाद हुसैन थे। आयोजन को सफल बनाने में मुखिया प्रतिनिधि संजय यादव, विकाश कुमार, आदित्य ठाकुर, संजीत यादव, प्रभात कुमार, मेघनाथ सिंह तथा कुमारधुबी क्रिकेट क्लब एवं माही क्रिकेट क्लब के खिलाड़ियों ने सक्रिय भूमिका निभाई।
Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com