धनबाद
जी आप सही सुन रहे है शहर में अब बाइक चोरों की बल्ले बल्ले है।शहर में खुख्यात अपराधियों के घरों की बाइक पर है बाइक चोरों की नजर। कुछ माह पूर्व धनबाद पुलिस के लिए सिर दर्द बना फरार अपराधी आशीष रंजन सिंह उर्फ छोटू सिंह की बाइक उसके घर के सामने से बाइक चोरों ने उड़ा ली। अब शहर के कुख्यात अपराधी सतीश उर्फ गाँधी की स्कूटी बाइक चोरों ले भागे। मामला है प्रभातम मॉल के समाने की। दरअसल कुख्यात की पत्नी अपने पूजा की खरीदारी के लिए शहर के प्रसिद्ध मॉल प्रभातम मॉल पहुंची थी। बाहर खड़ी स्कूटी JH10CP 0533 को बाइक चोर ले भागे।
शहर के बाइक चोर ने खुख्यातों की बाइक को निशाना बना कुख्यातों को सोचने पर मजबूर कर दिया की शहर में अब उनकी भी चलती है। शहर के दुर्गा पूजा की धूम आने वाली है ऐसे बाइक चोर पुलिस के साथ शहर के कुख्यातों के लिए सिर का दर्द और चुनौती बने हुए है।
Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com