• Sun. Jan 26th, 2025

कोरोना (Covid 19) की तीसरी लहर से देश को सुरक्षित रखने के लिए “समर्पण एक नेक पहल” संस्था के द्वारा चलाया गया जागरुकता अभियान l

Byadmin

Jan 13, 2022

कोरोना (Covid 19) एक बार फ़िर से अपना पैर पूरे देश में पसार रहा हैं जिसका असर दिखने भी लगा हैं, जो कि देश हित के लिए बहुत ही ख़तरनाक साबित हो सकती हैं, क्योंकि इससे पहले हम सभी ने दूसरी लहर का कहर बहुत भली-भाँति देख चुके हैं l

 

इसी भयावह स्थिति पर पूर्व विचार करते हुए “समर्पण एक नेक पहल” संस्था के संस्था के संस्थापक सह केंद्रीय अध्यक्ष दिपेश कुमार चौहान ने संस्था की ओर से जागरुकता अभियान चलाया जिसमें बच्चों एवं उनके अभिभावकों को यह समझाया गया कि बहुत अधिक आवश्कता पड़ने पर ही अपने घरों से निकले, मास्क और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करे समय समय अपने हाथों को धोते रहें और वैक्सीन अवश्य लें, वैक्सीन हेतु विशेष जानकरी लोगों के लिए यह हैं कि जिस बच्चे का जन्म का साल 2005, 2006, 2007 उनके जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, स्कूल I’d में हो वे भी अब 15+ में वैक्सीन अपनी नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र अथवा विद्यालय में ले सकते हैं उपरोक्त अभियान तेतुलमारी जीरो सिम तेतुलमारी टाउनशिप इत्यादि जगहों पर चलाई गई इस दौरान उपस्थित रहें शाहेंद्र कुमार, धीरज कुमार सिंह, गोपी सर और संजय अजय ओझा l

Post Disclaimer

स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *