केरेडारी से रोहित गोस्वामी की रिपोर्ट
केरेडारी : केरेडारी टंडवा सड़क पर घटित पांच हाइवा में आगजनी और गोलीबारी के घटना की जिम्मेवारी बीकेएस तिवारी ग्रुप ने ली है इस संदर्भ में क्षेत्रीय सोसल मीडिया समूहों में जारी पर्चा के माध्यम से कहा है कि केरेडारी चट्टी बरियातू कोल माइंस ट्रांसपोर्ट कर रही हाइवा में आगजनी एवं गोलीबारी की घटना की जिम्मेवारी मैं बिपिन पांडे लेता हूं! इस बात को बताते आए हैं कि अनदेखा करने की भूल ना करे! बीते 25 सितंबर को केरेडारी टंडवा मुख्य सड़क के डमहा बागी स्थित नक्कस कंपनी के एक्यूअप केयर नामक सर्विस सेंटर में हुई गोलीबारी की घटना की जिम्मेवारी भी बीकेएस तिवारी ग्रुप ने पर्चा जारी कर लिया था!
एक सप्ताह के अंदर दो बड़ी घटनाओं को दिया अंजाम::
बीते 25 सितंबर को एक्यूअप केयर में गोलीबारी कर व 1 अक्टूबर के रात दो बजे पांच हाइवा वाहनों में आगजनी और गोलीबारी कर दहशत का माहौल कायम कर दिया है!
लेवी से जुड़ा है तार सूत्र ::
इस संदर्भ में सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीकेएस तिवारी ग्रुप द्वारा चट्टी बरियातू कोल माइंस व केरेडारी कोयला माइंस से कोयला ढुलाई कार्य कर रही कोल ट्रांसपोटरों द्वारा लेवी मांग की अनदेखी की जा रही है जिससे आहत हो कर घटना को अंजाम दिया गया है!
ज्ञात हो कि केरेडारी प्रखंड क्षेत्र में संचालित एनटीपीसी के केरेडारी कोल माइंस और चट्टी बरियातू कोल माइंस से कोयला ढुलाई कार्य में लगे पांच खाली हाइवा वाहनों को 1 अक्टूबर की रात दो से ढाई बजे के बीच में दस बारह की संख्या में आए हथियार बंद नक्सलियों ने आगजनी और गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है!
पुलिस कर रही है सघन जांच पड़ताल::
घटना के उपरांत केरेडारी थाना प्रभारी अजीत कुमार बड़कागांव पुलिस निरीक्षक अनिल कुमार बड़कागांव एसडीपीओ कुलदीप कुमार और जिले के पुलिस कप्तान अरविंद कुमार घटना का जायजा लेते हुए सघन जांच पड़ताल में जुटे है!
सुचारू रूप से जारी है ट्रांसपोटिंग व माइनिंग कार्य:: घटना के उपरांत चट्टी बरियातू कोल माइंस और केरेडारी कोल माइंस से कोयले की ढुलाई कार्य सुचारू रूप से जारी है! इस बाबत एनटीपीसी प्रबंधन द्वारा मिली जानकारी के अनुसार पिछले 2 3 महीनों में इस तरह की घटनाओं ने कंपनी को करोड़ों रुपए का नुकसान पहुंचाया है जो ना केवल ऊर्जा क्षेत्र बल्कि पूरे देश की ऊर्जा सुरक्षा के लिए चिंताजनक है! इस घटना ने कोयले के परिवहन कार्य को गंभीर रूप से प्रभावित किया है! जिसके परिणाम स्वरूप एनटीपीसी पॉवर प्लांट के लिए कोयला आपूर्ति में बाधा उत्पन्न हो रही है!
Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com