वरीय संवाददाता
धनबाद।केंदुआडीह थाना क्षेत्र अन्तर्गत केंदुआ बाजार के खटीक पट्टी में दो पक्ष हुए आमने सामने सूत्र बताते है कि पुराणी रंजिस को लेकर दो पक्ष के असमाजिक तत्वों द्वारा हर्वे हथियार के साथ हुए आमने सामने एवं माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया गया जिसे समय रहते केंदुआडीह पुलिस ने मौके पर पहुंच कर विफल कर दिया।एवं पुलिस ने दोनों पक्ष को समझा बुझाकर शांत कराया जिससे एक बड़ी घटना होते होते टल गया किन्तु समाचार प्रेषण किये जाने तक स्थिति तनावपूर्ण है।