केंदुआ (धनबाद) चिलचिलाती धूप एवं इस भीषण गर्मी को देखते हुए श्री राम प्रीत साहू की ओर से श्री कृष्णा एंटरप्राइजेज द्वारा केंदुआपुल में राहगीरों के बीच बेल का शरबत वितरण किया गया इस सराहनीय कार्य के लिए राहगीरों ने बेल की शरबत पिकर ऐसे समाजसेवी को धन्यवाद दिया। मौके पर समस्त समाजसेवी गण उपस्थित थे।


