धनबाद
निरसा : लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर सभी धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों द्वारा अपनी दायित्व को निर्वाह करते हुए छठ पूजा में विभिन्न प्रकार के सेवा भाव से समर्पण एवं योगदान कर रहे हैं इसी क्रम में शुक्रवार सुबह नहाय खाय के अवसर पर कुमारधुबी बाजार दुर्गा पूजा सेवा समिति के सौजन्य से आस्था का महापर्व को लेकर कुमारधुबी बाजार संकट मोचन धर्मशाला के समीप 11 क्विंटल कद्दू का वितरण किया गया, समिति के सदस्यों ने बताया कि कद्दू वितरण का सिलसिला विगत 31 वर्षों से लगातार होता आ रहा है और यह सेवा निरंतर जारी रहेगा। मौके पर मधु सिंह, समिति के कोषाध्यक्ष,मुन्ना चौहान सेवा समिति सदस्य मौजूद रहे।


