केंदुआडीह थाना क्षेत्र में इन दिनों अवैध महुआ शराब की बिक्री धड़ल्ले से की जा रही है जिसकी पकड़ में आकर लोग मरणासन्न स्थिति में नजर आ रहे हैं। सूत्र बताते हैं कि थाना क्षेत्र में यहां अवैध शराब की बिक्री कुसतोर , बीएनआर, जोड़ा चिमनी, अलकुशा, खैरा, बाबू बाशा, न्यू मेरीन भुइया पट्टी, काठगोला मैदान, केंदुआ पांच नंबर छठ तालाब के समीप इत्यादि स्थानों पर गुमटी एवं घरों में बेखौफ की जा रही है और इस अवैध शराब की आपूर्ति के लिए गोधर चौहान बस्ती में दर्जनों शराब भट्टी संचालित है। जहां से पूरे क्षेत्र में उक्त अवैध शराब की आपूर्ति की जाती है। सूत्र बताते हैं कि इतना ही नहीं बल्कि शराब निर्माण के समय यहां शराब को अधिक नशा युक्त बनाने के लिए निर्माणकर्ताओ द्वारा शराब में यूरिया खाद एवं नौसादर पदार्थ का मिश्रण किया जाता है जिससे 500ML पीने वाले लोग भी200ML में ही बेहोश हो जाते हैं उन्हें यह ठिकाना नहीं रहता है कि हम किस रास्ते में जा रहे हैं किससे क्या बातें कर रहे हैं इस शराब के सेवन से लोगों को अनेक प्रकार की जानलेवा बीमारियां उत्पन्न हो रही है किंतु अवैध शराब की बिक्री नहीं थम रही है। घर घर शराब की बिक्री होने से युवाओं पर इसका प्रतिकूल असर पड़ रहा है उनका पठन-पाठन प्रभावित हो रहा है। और वह बर्बादी की ओर मोड ले रहे हैं। अवैध शराब की बिक्री इस कदर हो रही है कि यहां कुटीर उद्योग का रूप ले रखा है अवैध शराब निर्माण का धंधा। सुधी लेने वाला कोई नहीं


