संवाददाता :नरेश विश्वकर्मा
पंचेत : काली पूजा के उपलक्ष में दहिबाड़ी काली मंदिर के प्रांगण में भजन संध्या का आयोजन किया गया था!
कथा वाचक भजन संध्या के गायक हेमंत दूबे ने ऐसा भजन किया कि अपने भजन सुनने बैठे सभी श्रधालुओं को अपने भजन से मन मोह लिया!और सभी भजन सुनने वाले सभी रात भर हेमंत दूबे के भजन का लुप्त लिया!
भजन के दौरान अंतरकथा के मिडिया से बात करते हुए हेमंत दूबे ने बताया की आज के दौर में हर ब्यक्ति से लेकर बच्चे तक का शिस्टाचार ख़त्म हो गया है!हम अपने माध्यम से कोशिश करते है!की कुछ सुधार करने में लगे है!उन्होंने कहाकी मैं अपने पुरखो से ये सब शिखा है!हमारे यहाँ प्रतेक दिन हमारे घर के हरेक परिवार रामायण पड़ते है!


