पंकज ठाकुर
बड़कागांव । बड़कागांव प्रखंड क्षेत्र के कांडतरी पंचायत के कई सार्वजनिक विकास कार्यों की स्वीकृति विधायक अंबा प्रसाद द्वारा प्रदान की गई। विधायक अंबा प्रसाद के विधायक निधि से अनुशंसित योजनाओं का अनुशंसा पत्र प्रखंड कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विशेश्वर नाथ चौबे ने पंचायत कोर कमिटी के पदाधिकारियों को प्रदान किया।
विधायक अंबा प्रसाद के विधायक निधि से कांडतरी पंचायत के ग्राम खैरातरी पैक्स के सामने चबूतरा का सुंदरीकरण लगभग 2 लाख की लागत से होगी। वही कांडतरी के ग्राम महोदय हरिजन टोला में अंबेडकर भवन का निर्माण 3 लाख की लागत से वही सोनपुरा हरिजन टोला के शमशान घाट में शेड निर्माण 2 लाख की लागत से सोनपुरा ठाकुर मोहल्ला में सामुदायिक भवन निर्माण 3 लाख के लागत से वही मिर्जापुर में स्थित कब्रिस्तान में पीसीसी पथ भी बनवाया जाएगा, इसके अलावा वासुदेव महतो के खेत से श्मशान घाट तक ईट सोलिंग एवं पीसीसी पथ निर्माण होगा। इस अवसर पर पंचायत अध्यक्ष मनोज ठाकुर ने कहा कि विधायक का मेहनत क्षेत्र में विकास के रूप में लगातार उतर रहा है।
ज्ञात्व्य हो कि बिगत दिनों अंकित राज के द्वारा पंचायत में कोर कमेटी का गठन किया गया था एवं विकास योजनाओं का चयन भी किया गया था जिसके बाद ग्रामीणों की सहमति के बाद सभी कार्यों की स्वीकृति विधायक अंबा प्रसाद द्वारा प्रदान की गई है, शीघ्र ही सभी योजनाओं को धरातल पर उतारा जाएगा।
मौके पर प्रखंड कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विशेश्वर नाथ चौबे, पंचायत अध्यक्ष मनोज ठाकुर, सचिव गणेश कुमार, भीम देव कुमार, अरुण कुमार चित्र दयाल महतो, संजीत राम, अनुराग बसु, सूरज महतो,विकास राम, विजय राम,मोहम्मद सद्दाम,अकबर, सुकूल सहित कई लोग मौजूद थे।