• Sun. Sep 8th, 2024

कांग्रेस पार्टी तलसवार पंचायत कोर कमेटी का हुआ गठन, मुखिया प्रतिनिधि संजय महतो बने पंचायत अध्यक्ष

ByAdmin Office

Feb 4, 2024
Please share this News

 

विधायक अंबा प्रसाद की अनुशंसा पर पंचायत में करोड़ों के पुल एवं सड़क निर्माण कार्य हो रहा है : संजय महतो

पंकज ठाकुर

बड़कागांव l रविवार को तलसवार पंचायत के कोर कमेटी का गठन हुआ। जिसमें तलसवार पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि संजय महतो को सर्वसम्मति से पंचायत अध्यक्ष चुना गया। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष विशेश्वर नाथ चौबे ने की। उक्त बैठक में बतौर मुख्य अतिथि इंटक प्रदेश सचिव सह विधायक सुश्री अंबा प्रसाद के भाई अंकित राज मुख्य रूप से मौजूद रहे।
इस दौरान पंचायत में विकास योजनाओं का चयन किया गया।ग्रामीणों के द्वारा कई विकास योजनाओं का प्रस्ताव दिया गया, जिसके बाद करीब एक दर्जन योजनाओं की स्वीकृति प्रदान की गई एवं विधायक अंबा प्रसाद के द्वारा अनुसंसित योजनाओं का अनुशंसा पत्र ग्रामीणों को सौंपा गया।
तलसवार पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि संजय महतो ने कहा कि विधायक अंबा प्रसाद द्वारा कई करोड़ की योजनाओं की स्वीकृति पंचायत के विकास हेतु सौगात मिली है। उच्च स्तरीय पुल का निर्माण की स्वीकृति मिली है, तलसवार मुख्य पथ से ऊपरी तालाब तक सड़क निर्माण की स्वीकृति भी विधायक के पहल पर हुआ है। टिकरीटांड़ में आंगनबाड़ी केंद्र व सामुदायिक भवन का चारदिवारी हो रहा है तथा कई पुल पुलिया एवं पीसीसी निर्माण करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पंचायत का सर्वांगीण विकास विधायक व स्थानीय मुखिया से मिलजुल कर किया जाएगा।
इस दौरान कई योजनाओं का अनुशंसा पत्र सौंपा गया जिसमें ग्राम कोयलंग के परेवातरी में शमशान सेड निर्माण, कोयलंग धोबी टोला में पुलिया निर्माण, तलसवार मुख्य पथ के सामने झमन महतो के घर से सिकंदर साहू के घर तक पीसीसी एवं इट शॉलिंग निर्माण,कोयलंग के परेवातरी में मुख्य पथ से शमशान घाट तक इट सोलिंग एवं पीसीसी पथ निर्माण, ग्राम दीपदाहा में ज्ञानी तुरी के घर से आम पेड़ तक पीसीसी एवं इट सोलिंग निर्माण, ग्राम सोहादी में अखरा से मिनी लाल मांझी के घर तक ईट सोलिंग एवं पीसीसी निर्माण, प्लांडू में अजीत महतो के घर से अस्पताल तक ईट सोलिंग एवं पीसीसी निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गई। अंकित राज ने कहा कि आने वाले दिनों में सभी योजनाओं का शिलान्यास करके धरातल पर विकास योजनाओं को उतारा जाएगा।
मौके पर मुख्य रूप से प्रखंड कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विशेश्वर नाथ चौबे, विधायक प्रतिनिधि सुरेश महतो, पंचायत अध्यक्ष संजय महतो, सचिव बिहारी महतो, उपाध्यक्ष संजय साव, मीडिया प्रभारी आंनद कुशवाहा, पंचायत कोर्डिनेटर सुरेंद्र दास,वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रघुवीर राम, बिमल करमाली,उप मुखिया प्रतिनिधि सुरेन्द्र साव,फुनू साव, नरेश कुमार साव, प्रमोद कुमार उर्फ पिंटू, जितेंद्र कुमार महतो,सोहर साव,अमन कुमार महतो,शंकर साव, मुंशीलाल मांझी, गणेश महतो,झमन महतो इत्यादि सैकड़ों कार्यकर्ताओं उपस्थित थें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *