इचाक(प्रातः आवाज)। कांग्रेस के प्रमंडलीय अध्यक्ष डॉ आरसी प्रसाद ने बुधवार को बरकठा विधान सभा क्षेत्र का दौरा किया। उन्होंने इचाक, हदारी, तिउज, गाड़ी साड़म, कबिलासी समेत कई गांवों का दौरा कर लोगो की समस्याओं से अवगत हुए। वहीं कबिलासी में ट्रांसफार्मर का उद्घाटन किया।कबिलासी में ट्रांसफार्मर का उद्घाटन किया। कबिलासी में ट्रांसफार्मर जलने के कारण यहां के लोग अंधेरा में रहने को मजबूर थे। विद्यार्थियों को पढ़ाई करने में परेशानी, पंखा, समेत कई समस्या से जूझ रहे थे। ग्रामीणों ने डॉ आरसी प्रसाद के पास समस्या को रखा। इसके बाद इन्होंने दूसरे दिन ट्रांसफार्मर लगवा दिया। इससे कबिलासी गांव के ग्रामीणों में खुशी का लहर दौड़ गई। मौके पर कांग्रेस पार्टी के दारु प्रखंड अध्यक्ष सत्यनारायण प्रसाद, इचाक से प्रो ब्रजकिशोर मेहता, शत्रुध्न राम, सुनील प्रसाद मेहता, मनोज प्रसाद मेहता के अलावा अफजाल अंसारी, मिश्रा साव, वाल्मीकि गिरी, जीत लाल साहू, मोहम्मद सुलेमान, मोहम्मद जुमराती मियां, पप्पू साव, सिराजुद्दा हक़, मोहम्मद जमारती, जाकिर हुसैन, मोहम्मद सलामत मियां, मुशर्रफ आलम, मोबिन अंसारी,इत्यादि उपस्थित थे


