अंतर्कथा प्रतिनिधि
पुटकी। कांग्रेस अल्पसंख्यक मोर्चा धनबाद प्रखंड कमेटी की बैठक बुधवार को पुटकी गेस्ट हॉउस में प्रखंड अध्यक्ष मो इम्तियाज ऊर्फ टिपू की अध्यक्षता में हुई। संचालन जिला महामंत्री अवधेश पासवान ने किया। मौके पर अल्पसंख्यक प्रखंड कमेटी का विस्तार करते हुए 4 फरवरी को भारत जोड़ो यात्रा की सफलता पर चर्चा की गई। वहीं कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित प्रदेश प्रवक्ता शमशेर आलम, मोर्चा के जिला अध्यक्ष जहीर अंसारी,महासचिव राजकुमार महतो,पूर्व प्रमुख भानुप्रताप, बीस सूत्री सदस्य शाहरुख़ खान ने नव मनोनीत सदस्यों को माला पहनकार स्वागत किया। मौके पर इफ़्तेख़ार आलम,शकील अहमद, सिकंदर ए आजम,टिंकु अंसारी, राजू अंसारी,मो वसीम,मेराज खान, इम्तियाज अंसारी, मो इरफान, मो इबरार, अनवर अंसारी,मो आजाद, मुस्तकीम अंसारी, कुर्बान अंसारी, असलम अंसारी व अन्य मौजूद थे।
Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com