नवीन कुमार सिन्हा की रिपोर्ट
कथारा। सीसीएल स्वांग गोविंदपुर फेस टू कोलियरी के खुली खदान में रविवार की देर शाम होपेक वाटर टैंकर के पलट जाने से सीसीएल के ऑपरेटर अमृत तुरी और उप चालक प्यारी यादव गंभीर रूप से घायल हो गए।
जिन्हें सहकर्मियों की सहायता से इलाज के लिए सीसीएल के कथारा क्षेत्रीय अस्पताल पहुँचाया गया। यहां एएमओ डॉ मेघनारायण राम एवं डॉ एसके सिंह ने घायल दोनों सीसीएल कर्मियों का प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए रांची के मेडिका अस्पताल रेफर कर दिया है।
चिकित्सकों के अनुसार दोनों घायलों को अंदरूनी चोटें लगी है।
मिली जानकारी के अनुसार सीसीएल कर्मी अमृत तूरी एवं प्यारी यादव वाटर टैंकर से खुली खदान में पानी का छिड़काव कर रहे थे इसी बीच वाटर टैंकर का ब्रेक फेल हो जाने के कारण वाटर टैंकर का संतुलन बिगड़ गया और खुली खदान में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। गनीमत रही कि वाटर टैंकर माइंस के गहराई में नहीं गई अन्यथा दोनों सीसीएल कर्मियों की जान पर बन आती।
मालूम हो कि गत दिन कथारा क्षेत्रीय खान सुरक्षा समिति के द्विपक्षीय एवम त्रिपक्षीय वार्ता में खान सुरक्षा समिति की बैठक में खान सुरक्षा पदाधिकारी केके झा द्वारा शून्य दुर्घटना की बात कहकर अपने कर्तव्यों का ढिंढोरा पीटा जाता रहा लेकिन घटना धरातल पर यह घटना कहीं ना कहीं सुरक्षा मापदंडों की अनदेखी का साक्षात प्रमाण दर्शाती है। इधर क्षेत्र के महाप्रबंधक एमके पंजाबी सहित परियोजना के संबंधित अधिकारी घायल सीसीएल कर्मियों का कुशलक्षेम जानने कथारा अस्पताल पहुंचे हुए थे।
Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com