• Thu. Nov 30th, 2023

कई वर्षो से गड्ढे में तब्दील झापा रोड का विधायक ने किया शिलान्यास,ग्रामीणों में खुशी की लहर

ByAdmin Office

Sep 21, 2023
Please share this News

 

चौपारण : प्रखण्ड के झापा पंचायत अंतर्गत प्रखण्ड के दर्जनों गांवों को जोड़ने वाला मुख्य पथ झापा रोड वर्षो से गड्ढे में तब्दील हो गया था। जिसके कारण आमजनों से लेकर राहगीरों को बरसात के साथ साथ अन्य मौसम में भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। अब इस सड़क का जीर्णोद्धार ग्राम सड़क योजना अंतर्गत पीडब्ल्यूडी से होने जा रहा है। जिसमें बरही विधायक उमाशंकर अकेला का अहम योगदान रहा । गुरुवार को बरही विधायक सह निवेदन समिति के सभापति उमाशंकर अकेला ने इस सड़क के निर्माण के लिए नारियल फोड़ कर शिलान्यास किया। शिलान्यास करते हुए विधायक श्री अकेला ने कॉन्ट्रैक्टर को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि सड़क निर्माण में गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं करें नहीं तो बक्शे नहीं जाएंगे। विधायक ने कहा कि इस सड़क का निर्माण बारा से सूजी, झापा,बेन्दुवारा,बनियाचक,
धवाईया,ब्रजादास, केंदुआ होते हुए अमरौल गांव तक होगा। इसके अलावे भी इस सड़क के निर्माण से नीमा, गुरी,भदान , सोहरा सहित अन्य गांवों के लगभग 10 हजार से अधिक लोगों को काफी लाभ मिलेगा। शिलान्यास के मौके पर झापा पंचायत मुखिया अन्नपूर्णा देवी, विधायक प्रतिनिधि रामफल सिंह, प्रखंड अध्यक्ष मंटू यादव,लव सिंह, यदुनंदन यादव,प्रहलाद सिंह मुखिया प्रतिनिधि विनोद सिंह, कोठारी, सिंह,अंजन सिंह,पंकज सिंह शेखर सिंह, होरिल साव,लेखनारायण साव, जाबिर अली ,मुकेश नायक,आनंद गुप्ता रंजीत गुप्ता इत्यादि अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *