
अंतर्कथा प्रतिनिधि
*लखीसराय (सुजीत कुमार) -:* बुधवार की दोपहर लखीसराय जिले के शहीद द्वार के नजदीक यातायात पुलिस चौकी लखीसराय के स्थल पर एलजेपी (रामबिलास) युवा सेल के राजुकमार चंद्रवंशी, लेबर सेल के गौतम कुमार केवट संग आईटी सेल के दीपक कुमार उर्फ गुड्डू ने लोगों के बीच जाकर यातायात के नियमों का पालन करने संग लोगों को हेलमेट लगाने की सलाह देने के लिए लोगों को गुलाब का फूल देकर उन्हें अग्रसर करने का काम किया। यह पहला काम है जब किसी पार्टी के लोगो ने लोगों के बीच जाकर इस काम को कर दिखाने का जज्बा उठाया है। लोग आज यूं ही नहीं कहते की लोजपा बिहार में कायम है। इनके युवाओं का काम लोगों की जुबा पर इसी कारण सुनने को मिलता है।अल्पसंख्यक पूर्व जिला अध्यक्ष मोहम्मद आफताब आलम ने इस दौरान लोगो को जागरूक करते हुए सही दिशा में कदम उठाने की सलाह दी। इन लोगों ने कहा कि आज हम लोग के द्वारा यह कार्य किया जा रहा है इसे देखते हुए कहीं ना कहीं इस दिशा में कोई और भी कदम उठाएंगे इन लोगों ने कहा कि आज नियमों का पालन करते हुए अधिकांशत लोग नहीं दिखाई देते हैं इसको लेकर इनमें सजकता दिखाने को हम लोग आगे आए हैं इस कार्यक्रम के तहत इन लोगों ने सैकड़ो लोगों को गुलाब का फूल देकर उन्हें नियमों का पालन के बारे में जानकारी दी। शहीद द्वार के नजदीक यातायात पुलिस चौकी के स्थल पर लोगों को गाड़ियां रूकवाते देख अधिकांशत मोटरसाइकिल चालक इधर-उधर गाड़ी कट काटते और जबरदस्ती कर निकलते दिखाई दिए जिन लोगों के पास हेलमेट थी उन लोगों ने राहत की सांस ली बिना हेलमेट वाले और तीन सवारी वाले लोग इन फूलों को पकड़ कहा कि अब मैं आपके द्वारा बताए गए नियमों का पालन करूंगा इस दरम्यान कुछ पुलिस के अधिकारी और जवान भी हेलमेट का इस्तेमाल नहीं करते दिखाई दिए जैसे ही उन्होंने इन लोगों के प्रस्ताव को सुना तो उन्होंने कहा कि मैंने गलती से नहीं लगाया था अब लगा लेता हूं इस कार्यक्रम के दौरान घंटो लोगों को नियमों के बारे में बताया गया। वहां खड़े इस माजरे को देख लोगों ने कहा कि ऐसा होना चाहिए।
There is no ads to display, Please add some
Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com


