संवाददाता नरेश विश्वकर्मा
निरसा :बुधवार की देर रात निरसा थाना क्षेत्र के हाथ बाड़ी के समीप रोशन लाल सफाया के घर में चोरी हो गई प्राप्त जानकारी के अनुसार श्री सफाया ने बताया कि मैं 30 तारीख को अपने बेटे की शादी में गुजरात आया हुआ था तभी मैं देखा अपने मोबाइल में कि मेरा घर के मुख्य द्वार का सीसीटीवी फुटेज बंद आ रहा है तभी मुझे संदेह हुआ और मैंने आसपास के लोगों को खबर किया यह मेरा सीसीटीवी फुटेज बंद क्यों आ रहा है और मैंने आसपास के लोगों को खबर किया और लोगों ने बताया कि आपका घर का मुख्य द्वार का ताला टूटा हुआ है और सीसीटीवी खंगाला गया तो उसमें पाया गया कि दो व्यक्ति आया और घर का दरवाजा को तोड़ दिया और घर के अंदर घुसा जिसमें अलमारी का ताला टूटा हुआ था सामान बिखरा हुआ पड़ा था और कपड़ा इधर-उधर था क्योंकि मैं यहां निरसा में उपस्थित नहीं था तो मुझे अभी पता नहीं कितना सामान का नुकसान हुआ है मैंने इसकी सूचना पूर्व विधायक अरूप चटर्जी को दिया और उस चटर्जी ने अपने प्रतिनिधि बापन घोष को भेजकर मामले की जानकारी निरसा पुलिस को दिया और पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।


