• Sun. Sep 8th, 2024

एनएच पर खड़े ट्रक में पीएचईडी की गाड़ी ने मारी टक्कर, ड्राइवर समेत अधिकारी हुए घायल

ByAdmin Office

Sep 5, 2024
Please share this News

 

*पेटरवार (बोकारो) :* बोकारो रामगढ़ एनएच 23 पर पेटरवार ब्लॉक के पास खडे ट्रक में बोकारो डीसी ऑफिस से मीटिंग कर लौट रहे पीएचईडी के पदाधिकारी कार्यपालक अभियंता शशि शेखर सिंह की गाड़ी जेएच 09 एच 6447 पीछे से टक्कर मार दी। वहीं टक्कर में कार्यपालक अभियंता शशि शेखर सिंह सहित उनके ड्राइवर द्वारिका नायक उम्र 61वर्ष सेवा निवृत गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं घायलों को पेटरवार समुदायिक स्वास्थ केंद्र लाया गया जहाँ डॉक्टर के द्वारा प्राथमिक ईलाज कर छोड़ दिया गया। वहीं शशि शेखर सिंह ने बताया की उनके दाएं हाथ में चोट आई है। वहीं गाड़ी के ड्राइवर द्वारिका नायक ने बताया की उनके सर पर चोट लगी है लगभग आठ से दस स्टीच लगी है। वहीं सिंह ने बताया की डीसी ऑफिस बोकारो से मीटिंग ख़त्म होने के बाद हमलोग तेनुघाट अपने आवास जा रहे थे की रास्ते में ये घटना घट गई। सबसे बड़ी बात ये है की रोड़ पर खड़ी ट्रक में यदि रेडियम या पार्किंग लाईट होती तो ये घटना नहीं घटती मगर इसकी जाँच करने वाला कोई नहीं है। सिर्फ गाड़ी की पेपर ही जाँच की जाती है लेकिन गाड़ी की फिटनेस कभी नहीं जाँच की जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *