कतरास चौधरी नर्सिंग होम अस्पताल से एक सूचना प्राप्त हुई कि पैंसठ वर्षीय बुजुर्ग मरीज अस्पताल में ईलाजरत हैं मरीज के शरीर में हीमोग्लोबिन की मात्रा बहुत कम हो हैं और मरीज का रक्त समुह भी बहुत दुर्लभ हैं बी नेगेटिव डॉक्टर के अनुसार मरीज के लिए कुल चार यूनिट बी नेगेटिव रक्त की आवश्यकता हैं, दुर्लभ रक्त समुह होने के कारण घर वाले बहुत परेशान हैं,
सूचना मिलते ही समर्पण एक नेक पहल संस्था के संस्थापक सह केंद्रीय अध्यक्ष दिपेश चौहान ने पीएमसीएच ब्लड बैंक प्रबंधक से बात कर पैंसठ वर्षीय बुज़ुर्ग घनश्याम सिंह के लिए तत्काल दो यूनिट दुर्लभ रक्त समुह बी नेगेटिव प्रदान करने का आग्रह किया और इसके बदले में दो रक्तवीरों ने अपना रक्तदान किया जिनमें से पहले रक्तवीर विक्रम चौधरी हैं जो अपना ओ पॉजिटिव रक्तदान किया और दूसरे रक्तवीर हैं आदित्य प्रसाद इन्होंने अपना एबी पॉजिटिव रक्तदान किया, दोनों रक्तवीरों ने रक्तदान कर मरीज को दुर्लभ रक्त समुह बी नेगेटिव रक्त की प्राप्ति के लिए अपना अतुलनीय योगदान दिया l
संस्था के द्वारा प्रत्येक दिन कई जरूरतमंद लोगों की सहायता की जा रही हैं l