*अंतर्कथा प्रतिनिधि*
देवीपुर।राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर गुरुवार को सूचना भवन के सभागार में उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी श्री विशाल सागर की अध्यक्षता में कृत्रिम मेधा (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) विषय पर परिचर्चा का आयोजन किया गया। इस दौरान उपायुक्त द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इसके अलावे इस अवसर पर मीडिया बन्धुओं ने कृत्रिम मेधा (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) विषय पर परिचर्चा करते हुए अपनी-अपनी बातों को सभी के समक्ष रखा। साथ ही कृत्रिम मेधा के आने के पश्चात इसके उपयोग और कार्य करने के तरीकों पर विस्तृत चर्चा की गयी। इसके अलावे कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त विशाल सागर ने सभी को संबोधित करते हुए सर्वप्रथम राष्ट्रीय प्रेस दिवस की बधाई व शुभकामनाएं दी। साथ ही उन्होंने जानकारी दी कि हर वर्ष 16 नवम्बर को राष्ट्रीय प्रेस दिवस मनाया जाता है। देश के चौथे स्तम्भ के रूप में हम सभी प्रेस को जानते हैं और 1966 में भारतीय प्रेस परिषद के स्थापना के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय प्रेस दिवस के रूप में मनाया जाता है। आगे उपायुक्त ने वर्तमान में प्रेस की भूमिका और दिशा के अलवा कृत्रिम मेधा (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) विषय पर चर्चा कर रहे हैं। ठीक आज से पहले कृत्रिम मेधा (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) की तरह मोबाईल फोन हमारे बीच आया था, जिसके कई सकारात्मक व नकारात्मक प्रभाव हम सभी ने देखा है। वैसे ही कृत्रिम मेधा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस हम सभी के बीच चैलेंस और अवसर दोनों लेकर आया है। ऐसे में हम सभी को इसके चैलेंज और अवसर को समझने की आवश्यकता है, ताकि फेक न्यूज का दायरा और ज्यादा बड़ा न बन सके। चुनौतियाँ हर किसी के सामने आती है पर जो इन चुनौतियों का सामना करते हुए आगे बढ़ते है वहीं एक नई पहचान बनाने में सक्षम हो पाते है। इस मौके पर जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी रवि कुमार ने सभी का स्वागत करते हुए प्रेस दिवस की बधाई दी। साथ ही उन्होंने कृत्रिम मेधा (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) विषय पर चर्चा करते हुए इससे जुड़ी जानकारियों को सभी के बीच साझा किया गया। इस दौरान उपरोक्त के अलावा सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी, सभी सम्मानित प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के मीडियाकर्मी, जनसम्पर्क विभाग के कर्मी आदि उपस्थित थे।


