। धनबाद उपायुक्त संदीप सिंह ने आज समाहरणालय के सभागार में कोविड टीकाकरण प्लान की समीक्षा की समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने कहा कि जिस वार्ड या गांव में 70% से कम लोगों ने टीका लिया है वहां टीका सभा लगाएं
70% से अधिक लोगों ने टीका ले लिया है वहां हर घर दस्तक अभियान जारी रखें
उन्होंने कहा कि टीकाकरण की गांव स्तर तक की जानकारी प्राप्त करने के लिए सभी बीडीओ, सीओ तथा एमओआईसी समन्वय स्थापित कर टीका लेने वाले एवं टीका नहीं लेने वाले की सूची तैयार करें!
18 प्लस वालों की जानकारी प्राप्त करने के लिए वोटर लिस्ट के साथ बीएलओ सहिया की सहायता से घर घर जाकर टीका लेने वाले और टीका नहीं लेने वालों की जानकारी प्राप्त करे
पीडीएस डीलर भी इस कार्य में सहायता प्रदान करेंगे सारी जानकारी मिल जाने के बाद जहां टीकाकरण कम हुआ होगा वहां टारगेट बेज्ड टीकाकरण कैंप लगाया जाएगा और वैक्सीनेशन सेंटर की संख्या बढ़ाई जाएगी जिला मुख्यालय और प्रत्येक
प्रखंड में एक कंट्रोल रूम स्थापित किया जाएगा बैठक के बाद उपायुक्त ने ग्रामीण विकास विभाग की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की
बैठक में उपायुक्त संदीप सिंह, उप विकास आयुक्त दशरथ चंद्र दास, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर डॉ कुमार ताराचंद, नगर आयुक्त सत्येन्द्र कुमार, निदेशक एनईपी श्रीमती इंदु रानी, निदेशक डीआरडीए मुमताज अली, सिविल सर्जन डॉ एसके कांत, डीपीओ महेश भगत, डीएसओ भोगेंद्र ठाकुर, उप निर्वाचन पदाधिकारी मृत्युंजय पांडे, डब्लूएचओ के सर्विलांस मेडिकल ऑफिसर डॉ अमित तिवारी, डॉ विकास कुमार राणा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ईशा खंडेलवाल, सभी बीडीओ, सभी सीओ, सभी एमओआईसी व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे!
Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com