अंतर्कथा प्रतिनिधि
लखीसराय -: लखीसराय में सोमवार को उत्पाद विभाग ने ड्रोन कैमरे के माध्यम से छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान उत्पाद टीम के द्वारा कई सारी शराब की भट्टियों को नष्ट किया गया। वहीं टीम ने करीब 7610 किलो जावा महुआ एवं 150 लीटर देशी शराब भी बरामद किया, जिसे मौके पर ही विनष्ट कर दिया। उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि शराब कारोबारियों के खिलाफ उत्पाद विभाग के ये अभियान लगातार जारी रहेगा।
हालांकि बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban In Bihar) पूर्णरूप से लागू है। इसे प्रभावी तरीके से लागू करने को लेकर उत्पाद विभाग और पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है।