प्रजापिता ब्रह्माकुमारी आश्रम जमशेदपुर कदमा सेंटर द्वारा शुक्रवार को सड़क सुरक्षा को लेकर जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का आयोजन न्यू कॉलोनी उच्च विद्यालय में सुरक्षित भारत कार्यक्रम के तहत किया गया. इस दौरान ब्रह्माकुमारी के ओम शांति संगठन के वीके गोपाल ने मोटरसाइकिल चलाने वक्त बरती जानेवाली सावधानियों से छात्रों को अवगत कराया. विद्यार्थियों को तेज रफ्तार ड्राइविंग और हेलमेट न पहनने के नुकसान, नशे की हालत में गाड़ी नहीं चलाने और सड़क पर चलने के नियम व सिग्नल की पहचान की जानकारी दी गई.साथ ही वीके गोपाल ने छात्रों को गाड़ी चलाते समय मोबाइल का इस्तेमाल न करने की सलाह भी दी. इस दौरान विद्यार्थियों ने भी सड़क सुरक्षा नियम का पालन कर सुरक्षित जीवन यापन करने का शपथ लिया ।
Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com