केरेडारी से रोहित गोस्वामी की रिपोर्ट
केरेडारी : केंद्रीय एजेंसी ईडी के द्वारा पूर्व मंत्री योगेंद्र साव व बड़कागांव विधायक अम्बा प्रसाद के विरुद्ध किये जा रहे कार्यवाई को लेकर अखिल भारतीय तैलिक साहू समाज ने कड़ी निंदा की है ! इस सम्बंध में केरेडारी प्रखंड तैलिक साहू समाज के अध्यक्ष सुरेश साव ने प्रेस ब्यान जारी कर कहा है कि विधायक अम्बा प्रसाद की लोकप्रियता से भाजपा घबड़ा कर अपने केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है! उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए झारखंड में आदर्श आचार संहिता लगने के चार दिन पहले एक जनप्रतिनिधि के उपर करवाई दुर्भाग्य पूर्ण है इसका नतीजा इस लोकसभा चुनाव 2024 में देखने को मिलेगा! तैलिक साहू समाज का झारखंड में एक वोट भी भाजपा प्रत्याशी को नसीब नही होगा! ईडी की कार्यवाई का निंदा करने वालों में प्रखंड के साहू समाज से जिला परिषद सदस्या गीता देवी,मुखिया महेश साव , जितनी देवी ,कोसल्या देवी,दिनेश साव, हितनारायण साव,नीतू कुमारी समेत निरंजन साव, गुरदयाल साव, बिकास साव, जागेश्वर साव, खिरोधर साव उमेश साव, अर्जुन साव, मोहन साव ,शेखर साव ,तेजो साव ,तापेश्वर साव,चिंतामन साव , राजेश साव ,रामकुमार साव, प्रदीप साव आदि का नाम शामिल है!