नईदिल्ली : भारत सरकार का खजाना इस साल भी तेजी से भर रहा है। वित्त मंत्रालय ने सोमवार 18 सितंबर को ताजा आंकड़ा जारी करते हुए बताया कि मौजूदा वित्त वर्ष में अभी तक (1 अप्रैल से 16 सितंबर 2023 तक) सरकार को नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन के तौर पर 8,65,117 करोड़ रुपये की प्राप्ति हुई है।
यह पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में करीब 23.5 प्रतिशत अधिक है। पिछले साल इसी अवधि में 7,00,416 करोड़ रुपये का टैक्स कलेक्शन हुआ था। इस वित्त वर्ष में अभी तक कॉरपोरेट टैक्स और पर्सनल इनकम टैक्स भी बढ़ोतरी हुई है। नेट कॉरपोरेट टैक्स कलेक्शन 4,16,217 करोड़ रुपये रहा, जबकि नेट पर्सनल इनकम टैक्स कलेक्शन अभी तक 4,47,291 करोड़ रुपये रहा है
इस साल जबरदस्त रहा टैक्स कलेक्शन, 23.5% वृद्धि के साथ 8.65 लाख करोड़ की हुई वसूली
ग्रॉस टैक्स कलेक्शन में वृद्धि
भारत सरकार का मौजूदा वित्त वर्ष में ग्रॉस डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन में भी 18.29 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। आंकड़ों के मुताबिक, 1 अप्रैल से 16 सितंबर 2023 तक ग्रॉस डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 9,87,061 करोड़ रुपये रहा, जो कि पिछले साल इस अवधि में 8,34,469 करोड़ रुपये था। बता दें कि टैक्सपेयर्स को रिफंड करने से पहले के आंकड़े को ग्रॉस डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन कहते हैं। सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्स (CBDT) ने बताया कि सरकार ने मौजूदा वित्त वर्ष में (16 सितंबर 2023 तक) 1,21,944 करोड़ रुपये का रिफंड भी जारी किया है।
20% बढ़ा एडवांस टैक्स कलेक्शन
वित्त मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, इस वित्त वर्ष में एडवांस टैक्स कलेक्शन में भी 20.73 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। एडवांस टैक्स कलेक्शन के तौर पर सरकार को इस वर्ष अभी तक 3,55,481 करोड़ रुपये मिले हैं, जबकि पिछले साल ये 2,94,433 करोड़ रुपये था।


