• Sun. Jan 26th, 2025

आसनसोल मंडल के चित्तरंजन स्टेशन पर हावड़ा-देहरादून-हावड़ा कुंभ एक्सप्रेस ट्रेन का प्रयोगात्मक ठहराव

ByAdmin Office

Mar 12, 2024

 

आसनसोल, 12 मार्च,2024:

 

रेल मंत्रालय ने आसनसोल मंडल के चित्तरंजन स्टेशन पर 12369/12370 हावड़ा-देहरादून-हावड़ा कुंभ एक्सप्रेस के प्रयोगात्मक आधार पर ठहराव का निर्णय लिया है।

 

 

 

12369 हावड़ा-देहरादून कुंभ एक्सप्रेस (13.03.2024 को/से शुरू होने वाली यात्रा) 15:57 बजे चित्तरंजन स्टेशन पहुंचेगी और 12370 देहरादून-हावड़ा कुंभ एक्सप्रेस (12.03.2024 को/से शुरू होने वाली यात्रा) 13.03.2024 को 23:25 बजे चित्तरंजन स्टेशन पहुंचेगी।

 

अपने यात्रा के दौरान उक्त ट्रेन दोनों दिशाओं में चित्तरंजन स्टेशन पर 02 (दो) मिनट के लिए रुकेगी।

 

 

 

Post Disclaimer

स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *