आरा के कोईलवर थाना क्षेत्र कमलू चक्र के समीप पुलिस को सूचना मिली की बालू की निकासी हो रही है. पुलिस ने कमालुचक के पास छापामारी की. जिसमें दो पोकलेन, तीन नाव जप्त किए गए . पुलिस ने 9 बालू तस्करों को गिरफ्तार किया है. इसके बाद खनन टीम को सूचित करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है.


