रिपोर्ट चंचल गोस्वामी
धनबाद जिला गोविंदपुर प्रखंड अंतर्गत जियलगढ़ा पंचायत सचिवालय में शिविर का आयोजन किया गयाl गोविंदपुर प्रखंड प्रमुख श्रीमती निर्मला सिंह अंचल अधिकारी श्री राम जी वर्मा जिला परिषद सदस्य नाजिश रहमानी मुखिया रेशम कुमारी बैंक ऑफ़ इंडिया मोहम्मद रुस्तम अंसारी इत्यादि लोगों ने दीप प्रज्वलित कर शुभ आरंभ किया गयाl
आपकी सरकार आपके द्वार शिविर का तीसरा फेज का आयोजन किया गयाl
जिसमें विभिन्न सरकारी योजना का लाभ लेने के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ी।
गोविंदपुर प्रखंड अंचल अधिकारी ने उत्क्रमित उच्च विद्यालय गोसाईडीह के दो बच्चों को साइकिल हेतु 4500/- राशि के चेक प्रदान किया गया।
इस शिविर मे जियलगढ़ा पंचायत सचिवालय में स्टॉल लगाए गएl शिक्षा एवं कल्याण विभाग बाल विकास परियोजना पेंशन पेयजल स्वास्थ्य विभाग बैंक ऑफ़ इंडिया शाखा अlमl घाट जेएसएलपीएस खाद आपूर्ति विभाग ई -श्रम विभाग इत्यादि अनेकों स्टाल लगाए गए थेl
सभी अधिकारी गन अपने-अपने स्टोलो का कार्यकाल संभाल रहे थेl एवं मौजूद थेl
शिक्षा एवं कल्याण विभाग बीपीओ प्रमोद कुमार, बीआरपी बासुदेव प्रसाद महतो, सीआरसी मनोव र हसन l
बाल विकास परियोजना संगीता कुमारी, अर्चना देवी, चंद्रवर्ती देवी, ममता देवी, छवि कमकर रूपा देवी झरना,
स्वास्थ्य विभाग डॉ अरुण, रोशनी रीना कुमारी, मंजू कुमारी ठंडावती देवी किरण देवी सुशीला देवी साधना देवी सुनीता देवी सीमा देवी बसंती देवी रीना देवी सीमा देवी गीत देवी
पेंशन रिकी कुमारी
पेयजल प्रेमलता देवी
बैंक ऑफ़ इंडिया शाखा प्रबंधक मोहम्मद रुस्तम अंसारी, अरुण
आपूर्ति विभाग राजू कुमार दास, पीडीएस संजीत कुमार मादक,
पीडीएस पार्वती देवी, पीडीएस ओमप्रकाश राम
E-श्रम विभाग एवं प्रवासी मजदूर श्रम विभाग धनबाद गोविंदपुर प्रखंड से देवाशीष विश्वकर्मा v. L. E संतोष कुमार प्रीतम कुमार रोशन कुमार,
सहायक शर्मा आयुक्त सह श्रम अधीक्षक धनबाद संजीत कुमार इत्यादि लोगों ने अपने-अपने कार्य का दायित्व संभालाl
Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com