⛅ दिनांक – 02 फरवरी 2022
⛅ दिन – बुधवार
⛅ विक्रम संवत – 2078
⛅ शक संवत -1943
⛅ अयन – उत्तरायण
⛅ ऋतु – शिशिर
⛅ मास – माघ
⛅ पक्ष – शुक्ल
⛅ तिथि – प्रतिपदा सुबह 08:31 तक तत्पश्चात द्वितीया
⛅ नक्षत्र – धनिष्ठा शाम 05:53 तक तत्पश्चात शतभिषा
⛅ योग – वरीयान रात्रि 11:59 तक तत्पश्चात परिघ
⛅ राहुकाल – दोपहर 12:53 से दोपहर 02:17 तक
⛅ सूर्योदय – 07:16
⛅ सूर्यास्त – 18:28
⛅ दिशाशूल – उत्तर दिशा में
⛅ व्रत पर्व विवरण – चंद्र- दर्शन,द्वितीया क्षय तिथि
? विशेष – प्रतिपदा को कूष्माण्ड(कुम्हड़ा, पेठा) न खाये, क्योंकि यह धन का नाश करने वाला है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)
? हिन्दू पंचांग ?
? गुप्त नवरात्रि?
? माघ मास, शुक्ल पक्ष की प्रथम नौ तिथियाँ गुप्त नवरात्रियाँ है जिसकी शुरुआत 02 फरवरी से होने जा रही है l
? एक वर्ष में कुल चार नवरात्रियाँ आती हैं , जिनमे से सामान्यतः दो नवरात्रियो के बारे में आपको पता है ,पर शेष दो गुप्त नवरात्रियाँ हैं l
Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com