ग्रामीण एकता मंच के केंद्रीय अध्यक्ष रंजीत सिंह उर्फ बबलू सिंह ने धनबाद एस एसपी को लिखा पत्र अपने पत्र में कहां है कि दिनांक 29. एवं 30 सितंबर.2023 को आयोजित दो दिवसीय पदयात्रा कार्यक्रम एवं धरना स्थल पर पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करने को लेकर आपको बताते चले की धनबाद को हरा भरा एवं धनबाद को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए ग्रामीण एकदम मंच के द्वारा लगभग 25 किलोमीटर की पदयात्रा कर रही है। संस्था को धनबाद जिले के सभी लोगों का अपार समर्थन भी मिल रहा है। यह धनबाद की धरती पर पहले ऐसा पदयात्रा होगा । श्री सिंह ने कहा है कि धनबाद जिले में बी ० सी ० सी ० एल ० व आउटसोर्सिंग कम्पनी के द्वारा गलत तरीके से की जा रही उत्खनन से बढ़ते प्रदूषण की रोकथाम , वृक्षों की वृहद पैमाने पर की जा रही अवैध कटाई के कारण उत्पन्न पर्यावरण के असंतुलन की रोकथाम एवं धनबाद जिले के लोगों को वृक्षारोपण के फायदे से अवगत कराते हुए एवं वृक्षारोपण हेतु प्रेरित करने के लिए यह पदयात्रा किया जा रहा ग्रामीण एकता मंच के बैनर तले दो दिवसीय पदयात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया है । श्री सिंह ने आगे कहा है कि हमारी संस्था के द्वारा हमेशा पर्यावरण प्रदूषण एवं अन्य बी ० सी ० सी ० एल एवं आउटसोर्सिंग कम्पनी के गलत कृत्यों के संबंध में आवाज उठायी जाती रही है । मेरी संस्था द्वारा उक्त संदर्भ में माननीय उच्च न्यायालय में दो – दो जनहित याचिका दायर की गयी है । जो कि वर्तमान में लंबित है । मेरे द्वारा अपनी संस्था के माध्यम से बी ० सी ० सी ० एल ० आउटसोर्सिंग कम्पनी , ट्रांसपोर्टरों के द्वारा उत्पन्न किए जा रहे प्रदूषण एवं अवैध रूप से वृक्षों की कटाई से उत्पन्न हो रहे पर्यावरण के असंतुलन के विरूद्ध लगातार आवाज उठाने के कारण आउटसोर्सिग कम्पनी , ट्रांसपोर्टरों से जुड़े प्रभावित असामाजिक तत्वों से मेरी जान का खतरा बना हुआ है । ऐसी स्थिति में उक्त कार्यक्रम को शांतिपूर्वक संचालन हेतु दो दिवसीय कार्यक्रम अवधि में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति अति आवश्यक है । इस पत्र की प्रतिलिपि पुलिस अधीक्षक ग्रामीण,पुलिस अधीक्षक शहरी,पुलिस विधि व्यवस्था 1, यह पदयात्रा जिस जिस थाना क्षेत्र से गुजरेगी उन सभी को पत्र दिया गया है। और उनसे सहयोग की अपेक्षा की गई