अंतर्कथा प्रतिनिधि
नवादा -: नवादा स्थित आईटीआई मैदान में आयोजित जनसभा में जन विश्वास यात्रा के तहत प्रतिपक्ष नेता पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पहुंचे। नवादा में इन्होंने जन विश्वास यात्रा के तहत जनसभा को संबोधित किया। जनसभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और भाजपा पर जमकर बरसे। इन्होंने कहा कि जब मोदी और नीतीश के सामने लालू नहीं झुके तो उनका लइका तेजस्वी भी नहीं झुकेगा। तेजस्वी यादव ने नवादा के आईटीआई मैदान में जन विश्वास यात्रा के तहत जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में जीत की गारंटी देने का भरोसा लेते हुए खुद जीत की पगड़ी बांधी और कहा कि जिस तरह पिछले विधानसभा चुनाव में एनडीए के शुक्ला साहब हो गया था इस तरह इस बार के चुनाव में भी आपको एक्टिव रहना होगा तभी ऐसा संभव हो सकेगा। उन्होंने आगे कहा की हम आपकी लड़ाई लड़ने आए हैं यदि साथ दीजिएगा तो नया बिहार बनाएंगे। यहां एक मौका मिला तो नौजवानों का भविष्य सुनहरा कर देंगे, वहीं कहा कि आगामी 3 मार्च को पटना चलना है और वहां गांधी मैदान को पाट देना है। पटना में आएंगे तो चाचा भाजपा का पतन शुरू हो जाएगा। इन्होने नौकरी के मुद्दे पर नीतीश को घेरते हुए कहा कि 17 महीने में 17 साल का काम किया है,पांच लाख नौकरी देकर इसे साबित कर दिया। तीन मार्च को पटना गांधी मैदान आने का लोगो को न्यौता भी दिया गया। मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने लालू प्रसाद यादव की बीमारी का हवाला देते हुए कहा कि वे कहीं आने जाने में असमर्थ हैं इसलिए आप सभी 3 मार्च को पटना गांधी मैदान में गठबंधन की रैली में जरूर पधारें। वहीं शनिवार की रैली में जबरदस्त भीड़ रही वही रैली में भीड़ में रहे आम लोगो ने ब्रैकेटिंग को तोड़ दिया कुर्सियां तोड़ डाली। आज की इस जन विश्वास यात्रा के दौरान नवादा के सभी राजद विधायक और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे। तेजस्वी यादव के नवादा पहुंचने पर राजद विधायक विभा देवी , गोविंदपुर विधायक मोहम्मद कामरान, रजौली विधायक प्रकाश वीर, प्रदेश सचिव श्रवण कुशवाहा, जिला अध्यक्ष उदय यादव, विनोद यादव, रेनू सिंह, पुष्पा देवी, आदि लोग उपस्थित थे।
Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com