रिपोर्ट अरविंद सिंह
झरिया। लोदना क्षेत्र संख्या 10 अंतर्गत 6 और 9 नंबर साइडिंग मे कार्यरत ठेका मजदूरों को एच पी सी का वेतनमान देना होगा। नहीं तो 7 जून से साइडिंग का चक्का जाम कर मजदूर आंदोलन चलेगा । उक्त बातें संयुक्त मोर्चा के शिव कुमार सिंह ने 6 नंबर साइडिंग में आयोजित मजदूरों की सभा में कही। बताया गया कि 1 जून को क्षेत्रीय कार्यालय में त्रिपक्षीय वार्ता हुई जिसमें हम लोगों ने मासिक वेतन 16452 रुपया देने की मांग की, जबकि ठेकेदार की ओर से मात्र 9800 देने की बात कही गई जो सही नहीं हम लोगों को हाई पावर कमेटी के तहत वेतनमान देना होगा। अगर प्रबंधन व आउटसोर्सिंग कंपनी के संचालक वेतनमान देने में आनाकानी किया तो सभी ठेका मजदूर कार्य के वहिष्कार करते हुए आंदोलन पर चले जाएंगे, जिसकी जवाबदेही प्रबंधन की होगी। वही ठेकेदार और प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। साइडिंग में लगभग ढाई सौ मजदूर काम करते हैं। मौके पर जितेंद्र निषाद, मनोज पासवान, शिव पासवान, ललन पासवान, सुरेंद्र पासवान, अजय पासवान, राजकुमार सिंह, राम वृक्ष धारी थे।


