हरिमंदिर चिरागोड़ा चेम्बर
दिनांक 08 दिसम्बर 2021 को एक असामान्य दुर्घटना में भारतवर्ष के प्रथम Chief of Defence Staff एवं पूर्व सेनाध्यक्ष तथा सेना के सर्वश्रेष्ठ योद्धा जनरल बिपिन सिंह रावत जी, उनकी धर्मपत्नी श्रीमती मधुलिका रावत एवं 11 अन्य सर्वश्रेष्ठ सेना के अधिकारियों को ले जा रहे MI 17 हेलीकॉप्टर सुलूर से वेलिंगटन (तमिलनाडु) जाने के क्रम में तकनीकी खराबी के कारण दुर्घटना हो गई एवं हेलीकॉप्टर में सवार 14 में से 13 लोगों की शहादत हो गई।
दिनांक 10 दिसंबर को सांध्य 6:30 बजे दीप एवं मोमबत्ती जलाकर सभी वीर सैनिकों को चेम्बर द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित किया गया
जिसमें मुख्य रुप से संरक्षक उमेश यादव, अध्यक्ष प्रदीप सिंह, सचिव राजेश गुप्ता कोषाध्यक्ष बंटू मुखर्जी और कार्यकारिणी सदस्य उदय कुशवाहा राहुल केसरी बृजेश शर्मा राजीव घोष अन्य सभी चेंबर के सदस्य उपस्थित थे
Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com