*धनबाद :* कोयलांचल में प्रतिबंधित नकली लॉटरी का धंधा जोरों पर चल रहा है. रातोंरात लखपति बनने के चक्कर में लोग अपनी गाढ़ी कमाई लॉटरी में गंवा रहे हैं. पुलिस ने एक लॉटरी का कारोबार करने वाले एक ऐसे ही गिरोह का खुलासा किया है.
धनसार थाना क्षेत्र के अनुग्रह नगर में अवैध लॉटरी कारोबार का संचालन किया जा रहा था. वरीय पुलिस पदाधिकारी की सूचना पर शनिवार देर रात धनसार और बैंक मोड़ पुलिस ने कार्रवाई की. अवैध लॉटरी का कारोबार करने वाले 10 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
वहीं धनसार थाना प्रभारी राजदेव सिंह ने बताया कि अवैध लॉटरी का कारोबार चलाने वाले गिरोह पर कार्रवाई की गई है. अवैध लॉटरी का संचालन करने वाले में दस लोग शामिल हैं, पुलिस ने तीन बाइक भी जब्त की है. इसके साथ ही 10 मोबाइल और 14 हजरा 460 रुपए कैश, अलग अलग नाम की 900 नकली लॉटरी टिकट बरामद की गयी है. पकड़े गए लोगों से पूछताछ की जा रही है.
बता दें कि धनबाद में नकली लॉटरी का कारोबार से जोरशोर से चल रहा है. इस कारोबार का मुख्य सरगना तनवीर आलम बताया जा रहा है. धनबाद के आसपास के क्षेत्र में गरीब मजदूर लोगों को लाखों करोड़ों कमाने का लालच देकर उनकी गढ़ी कमाई लॉटरी में जा रही है. वहीं धनसार थाना के थाना प्रभारी राजदेव सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जिसमें चंदन भुइयां, शिव कुमार, बसल इकबाल उर्फ सोनू, प्रदीप भुइयां, रोहित कुमार, आकाश कुमार भुइयां, मोहम्मद बशीर, भरत भुइयां, राजू कुमार भुइयां, प्रकाश कुमार शामिल है.
Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com