कोलकाता में अब मेट्रो ट्रेन पानी के अंदर से गुजरेगी. दरअसल, कोलकाता में मेट्रो के ईस्ट-वेस्ट कोरिडोर के तहत हुगली नदी में पानी के अंदर सुरंग का काम पूरा हो गया है. इस सुरंग को बनाने में 120 करोड़ रुपये का खर्च आया है. नदी में बनी ये अपने तरह की भारत की पहली सुरंग है, जिसमें से गुजरते हुए यात्रियों को शानदार अहसास होगा. 520 मीटर लंबे इस सुरंग को पार करने में ट्रेन को 45 सेकंड का समय लगेगा.


