अंतर्कथा प्रतिनिधि
देवीपुर -: देवघर जिले के देवीपुर प्रखंड क्षेत्र पंचायत बाधमारी भवन में बुधवार को झारखंड सरकार की महत्वपूर्ण योजना अबुआ आवास की सत्यापित सूची को लेकर ग्राम सभा का आयोजन देवीपुर प्रखंड के बाघमारी पंचायत भवन में मुखिया सीता पांडे एवं पंचायत समिति मीना देवी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। ज्ञात होगा की अभी झारखंड सरकार द्वारा सभी पंचायत में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें काफी संख्या में ग्रामीणों ने अबूआ आवास के लिए आवेदन दिया था। दिए गए आवेदन को ग्राम सभा द्वारा सत्यापित किया जाना है। इस सत्यापन में सरकार द्वारा जो गाइडलाइन अबूआ आवास के लिए दिया गया है। वह अहर्ता कौन-कौन लाभुक रखता है। इसकी जांच की जा रही है ताकि सरकार की जो मनसा है कि सही व्यक्ति को इसका लाभ मिले यह हो सके। मौके पर पंचायत सचिव जुगल किशोर, पंचायत समिति प्रतिनिधि सह पूर्व पंचायत समिति जितेंद्र दास , मुखिया प्रतिनिधि दिवाकर पांडे, वार्ड सदस्य पचिया देवी उपस्थित हुई।