अंतर्कथा प्रतिनिधि
धनबाद।हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी सिंदरी में उर्वरक संयंत्र को राष्ट्र को समर्पित किया। 35,700 करोड़ रुपये की अनेक विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, लोकार्पण और शिलान्यास करने के बाद धनबाद स्थित बरवाअड्डा में विशाल जनसभा को संबोधित किया। अपने संबोधन में प्रधानमंत्री जी ने वर्तमान इंडी गठबंधिया सरकार की हर करतूतों को आम जनता के बीच उजागर किया। वही तपती धूप में सभा स्थल पर मौजूद माताओं, बहनों व शुभ चिंतको का भी प्रधानमंत्री ने आभार प्रकट करते हुए कहा कि आप लोगों का स्नेह देखकर के मुझे आपका जो तप कर रहे हैं वह मेरे लिए काम करने की प्रेरणा है और मैं इसे बेकार नहीं जाने दूंगा. मेरा संकल्प है कि मैं ब्याज समेत आपकी तपस्या को वापस करूंगा और यह मैं आपको गारंटी दे रहा हूं. और ये कहा कि आप लोगो ने जो इस तपती धूप में खड़े होकर जो प्यार आशीर्वाद मुझे देने के लिए यहां आए हैं मैं उसे ब्याज सहित वापस करूंगा और आपका यह प्रेम मेरे लिए काम करने की प्रेरणा है।धनबाद व आसपास से आए समर्थकों का हुजूम वाकई ऊर्जा प्रदान करने लायक था। जिला प्रशासन, मीडिया बंधु व कार्यकर्ताओं ने भी अपने कार्य को पूरे निष्ठा के साथ निभाया जिसका में सहृदय आभार प्रकट करती हूं।कोयलांचल की जनता का जो प्यार व आशीर्वाद आज प्राप्त हुआ है उससे अबकी बार चार सौ पार के दृढ़ संकल्प के पूरा होने की गारंटी है।
Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com