*धनबाद :* गिरिडीह जिले में अनाज काला बाजारी को लेकर सीबीआई ने आज अचानक एक साथ दो जगहों पर छापा मारा है । इस दौरान सरिया स्थित गोदाम के संचालक रामजी पांडे के गिरिडीह के शास्त्री नगर आवास पर भी यहां सीबीआई की टीम पहुंची । जैसा कि रामजी पांडेय पर 16 हजार टन अनाज कालाबाजारी का था आरोप लगा था ।जिसको लेकर सीबीआई ने यह छापेमारी की ।सीबीआई की टीम ने राम जी पांडेय के पूरे परिवार से लगातार पूछताछ कर रही है । वहीं सूचना यह भी मिल रही है की गिरिडीह में सीबीआई ने एक साथ दो जगह छापेमारी की है जिसमें राम जी पांडेय के अलावा गिरिडीह के पांडेयडीह एफसीआई गोदाम संचालक संजय शर्मा के यहां भी पहुंची है ।हम आपको बता दे की सरिया एफसीआई गोदाम से 16 हजार टन का अनाज का काला बाजारी का मामला काफी चर्चा में आया था ।तब से FCI गोदाम के संचालक के ऊपर सीबीआई की नजर थी ।