अंतर्कथा प्रतिनिधि
जमुई झाझा-: बिहार अग्निशमन सेवाएं जमुई के तहत अनुमंडल अग्निशमन कार्यालय जमुई के निर्देशानुसार अग्निशमन विभाग के कर्मियों के द्वारा शनिवार को प्रखंड क्षेत्र के बाराजोर एवं ढीबा गांव में माॅक ड्रिल कर लोगों को आग लगने से बचाव को लेकर जागरूकता अभियान चलाया। अग्निशमन विभाग से कर्मी अमित कुमार,नारायण यादव,ब्रजेश कुमार सिंह अग्नि सुरक्षा से संबंधित कई महत्वपूर्ण जानकारी ग्रामीणों के बीच साझा किया। विभाग के कर्मियों ने ग्रामीण क्षेत्रों में जो भी लोग अपने घर में रसोई बनाते है तो चारो तरफ गीली मिटटी का लेप लगा दे। खासकर फूस एवं खपरैल मकान में रहने वालों को बताया कि सुबह आठ बजे से पहले और शाम सूर्यास्त के समय भोजन बनाये। घरों में दीप,लालटेन,ढिबरी के प्रयोग में हमेशा सावधानी बरते। रसोई में कोई भी ज्वलनशील पदार्थ न रखे, जैसे मिटटी तेल,सिंथेटिक कपड़ा आदि। कर्मियों ने ग्रामीणों को आगे बताया कि जब तेज हवा चले तो खुली जगह पर खाना न बनाये। यदि संभव हो तो चूल्हे को चारो तरफ घेर कर रखे। घर में किसी भी जलते पदार्थ को बुझा की ही सोए, घर में हमेशा अग्निशामक पदार्थ जैसे की बालू,पानी,सूखी मिटटी को रखे। इसके अलावे सभी लोगों को आपातकालीन सेवा फोन नंबर 101 रखने के लिये कहा। मौके पर ग्रामीणों को आग से बचाव को लेकर अन्य कई महत्वपूर्ण जानकारी अग्निशमन विभाग के कर्मियों के द्वारा दी गई।
Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com